पौधरोपण कर कलेक्टर ने किया उल्लास एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण का निरीक्षण

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी के वंजिया डूंगर पर  एक पेड़ माँ के नाम के अभियान के तहत पौधरोपण किया गया जिसके बाद कलेक्टर नेहा मीणा द्वारा गांव खरडू बड़ी के वंजिया फलिया में उल्लास एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अंतर्गत अनपढ़ महिलाओं एवं पुरुषों को साक्षारता शिक्षक पिंकी डामोर द्वारा पढ़ाई जा रहे स्कूल का निरीक्षण किया। 

जहाँ पर करीब 13 महिला पढ़ाई कर रही थी तभी कलेक्टर वहाँ पहुँची ओर अलग अलग महिलाओं से संवाद किया जिसके बाद सभी को अपने नाम लिखने को कहा गया जिसमें से एक बुजुर्ग महिला जिसकी उम्र करीब 72 वर्ष बताई गई जिसका नाम  केशु बाई  बताया उसने अपना नाम और अपने पति का नाम लिख कर मैडम को बताया जिसके बाद मैडम ने उस महिला के लिए तालिया बजवाई ओर कहाँ की महिलाओं को पढ़ना क्यो जरूरी है जिसके बारे विस्तार से महिलाओं को बताया कि जब आप बैंक में जाते हो तो आपको हस्ताक्षर करने आने चाहिए और जब आप पैसे निकालो जब पता चले कि कितने पैसे निकले और कितने पैसे आपके खाते में है और भी कई बात विस्तार से बताई। 

जिसके बाद महिलाओं से सवाल किया कि गांव में किसी प्रकार की कोई समस्या है तो महिलाओं ने फलिये में पानी की समस्या बताई और कहाँ की गांव में पानी एक सप्ताह में आता है जिसके बाद कलेक्टर मैडम ने ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव को बुलाकर इनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिए।जिसके बाद ग्राम पंचायत रजला के खण्डियाखाल में पहुँच कर वहाँ पर  साक्षारता शिक्षक परमार सर ने करीब 10 महिलाओं को पढ़ाई करवा रहे थे वहां पहुँच कर जगदीश सिसोदिया जिला प्रो शिक्षा अधिकारी ने महिलाओं से संवाद करते हुए उनको पढ़ाई करने के बारे उनको जानकारी दी गई।

बताया गया कि जो भी महिलाए है जितने भी उल्लास जिला साक्षारता मिशन में पढ़ाई कर रही है उनकी हर 6 माह में एक्जाम सामाजिक चेतना केंद्र विकासखंड रामा में करवाई जाती है। इस पूरे दौरे में उपस्थित जिला प्रो शिक्षा अधिकारी जगदीश सिसोदिया, जिला समन्वयक साक्षारता  प्रकाश पालीवाल, जनसंपर्क अधिकारी, रामा बीआरसी दिलीप ढाक, जनशिक्षक कन्हैयालाल बामनिया, साक्षारता प्रभारी दिनेश टांक, संकुल प्राचार्य नीलम मांगरिया,सूरज भूरिया, रेणु कछावा आदि।

Leave A Reply

Your email address will not be published.