बारिश के समय भी पीने के पानी को तरस रहे ग्रामीण

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

सरकार लाख दावा कर ले कि हम गरीबों के हित के लिए काम करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत सरकार की सभी योजनाओं की नीतियों को आइना दिखाती है सरकार ने एक योजना चालू की थी जिसको जल जीवन मिशन  नाम दिया गया था जिसके अंतर्गत ग्रामीणों को 24 घंटे नल की सौगात मिलेगी और जैसे ही नल की टोटी घुमाएंगे उससे 24 घंटे पानी आएगा लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में यह योजनाएं कागजों पर तो कंप्लीट हो चुकी है। 

लेकिन कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे है जहां पर ना तो अभी तक जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकियां बनी नही फलियां में नल जल योजना की पाइपलाइन डाली है ऐसा एक वाक्य रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी के डूंगर फलिये मैं देखने को मिला यहां पर करीब 10 से 12 घरों के लोगों के यहां नहीं तो पानी की टंकी बनी नहीं इस फलिया में नल जल योजना के अंतर्गत पाइपलाइन डाली है इस फलिया में करीब तीन हैंडपंप है जिसमें से दो हैंड पंप में पानी नहीं होने के कारण यहां के लोगों को पानी के लिए कभी झिरी खोदकर पीने के पानी को लाना पड़ता है तो कभी दूसरे के फलियां में जाकर हैंडपम्प से पानी भरकर या फिर निजी बोरिंग से पानी लाना पड़ता है और जो एक ही हैंडपंप था वहां से यहां के ग्रामीण पानी भरते थे लेकिन वह हैंड पंप मैं से भी पानी नहीं आ रहा था तो वहां पर हैंडपंप मैकेनिक को बुलाकर दिखाए इसके बाद उस हैंडपंप में से दो एक पाइप निकालकर बाकी की लाइन  हैंडपंप के अंदर गिर जाने के कारण वह हैंडपंप को बंद कर दिया गया करीब 3 माह बीत जाने के बाद भी इस ओर किसी आलाधिकारी ने ध्यान नहीं दिया ग्रामीणों ने कई बार पीएचई विभाग के मैकेनिकों से संपर्क कर इसकी जानकारी दी लेकिन आज तक कोई भी आलाधिकारि इसे देखना आये नहीं इसे ठीक करने आए।

हमारे द्वारा जब पीएचई विभाग के तिवारी सर से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने दो दिन में हैंडपंप ठीक करने का आश्वासन दिया था लेकिन उस बात को आज 10 दिन हो गए लेकिन ना तो वहां पर कोई मैकेनिक पहुंच पाए उसे ठीक करने नहीं पाइप भिजवाए गए तो क्या इस तरह से सरकार और प्रशासन गरीबों की मदद करेंगे आज बारिश के समय भी इन फलियों के ग्रामीण पीने के पानी के लिए संघर्ष करने को मजबूर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.