झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट- आपसी रंजिश और मकान अपना बताकर दो मकानों को आग के हवाले कर दिया गया। जिसमे घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। घटना रविवार रात की है।
घटना 1- जिसमे पहली घटना रात 8 बजे करीब ग्राम सातरुंडी में प्रभु गलजी कटारा की झोपड़ी में हुई। जानकारी अनुसार यहां प्रभु और देवली नानचा कटारा के बीच एक झोपडी को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। दोनों पक्ष उस झोपडी को अपना बता रहे है। इसी बीच रात में देवली और पती नानचा, भेरू कटारा, सोनू कटारा, पिंटू कटारा ने उस झोपडी में आग लगा दी। झोपडी में प्रभू का भूसा, सगोन के पाट, अनाज, घरेू सामान रखा था। जो जलकर राख हो गया। घटना के बाद 100 वाहन को सुचना मिलने पर प्रधान आरक्षक संतोष राजोरिया, पायलट सुनील पाटीदार मौके पर पहुंचे और मामले को संभाला। घटना के बाद पेटलावद से फायर ब्रिगड भी पहुंच गई थी। जिसने आग पर काबू पाया। हालांकि मामले की रिपोर्ट रात में नही हुयी थी। सोमवार को दोनों पक्ष रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना 2- दूसरी घटना ग्राम सारंगी के मोहनपाडा में हुई। यहां आपसी रंजिश के चलते दो भाइयों में विवाद हो गया तो एक भाई ने अपने भाई का मकान जला दिया।
Trending
- आंधी तूफान के दौरान पेड़ गिरने से एक युवक की मौत
- रात को चले तेज आंधी तूफान के साथ बारिश ने लोगों के मकान, घरों पर लगे पतरे, बिजली के खंबे और पेड़ गिरा दिए
- पेटलावद में भंयकर, तूफान की दस्तक
- शाम को चली तेज हवा, गर्मी से मिली राहत
- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में FIR दर्ज , युवती ने पिया था कीटनाशक
- शिविर के माध्यम से सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान वितरित किए गए
- साबिर फिटवेल पुनः प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पद पर नियुक्त हुए
- कड़कनाथ के अंडे बने हाईप्रोफाइल बिजनेस , झाबुआ वालों से बाहर वाले ज्यादा कमा रहे
- दो माह से बंद पड़ी नल-जल योजना चालू करने की कवायद, नया बोरिंग किया जाएगा
- धूम-धाम व गाजे बाजे के साथ हुई भगवान लक्ष्मीनारायण की प्राण-प्रतिष्ठा
Prev Post
Next Post