इरशाद खान, बरझर
बुधवार हाट बाजार के दिन ग्राम पंचायत बरझर में जलवायु अनुकुलता एवं स्टाप डायरिया अभियान के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ह । जिला स्वच्छ भारत मिशन, अलिराजपुर के सामूहिक प्रयास से निकाली गई। इस रेली का मुख्य उद्देश्य पंचायत एवं पंचायत के आस-पास के गांव से अधिक लोगों को गीला एवं सूखा कचरा प्रबंधन, डायरिया से बचाव, घर के किचन से निकलने वाले पानी का प्रबंध, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जागरुकता फैलाना था । इस रैली में हाई सेकंडरी स्कूल, कन्या हाई स्कूल, माध्यमिक शाला बरझर के स्कूली छात्र छात्राए स्वच्छता के नारे लगाते हुए कदम ताल चल रहें थे साथ में क्षेत्र की आगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पंच – सरपंच जन प्रतिनिधी, सहित ग्रामवासीयों विशेष रूप से जागरूकता रैली में शामिल हुए।
