कलेक्टर ने किया ग्राम पंचायत का निरीक्षण, पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया

शालू रामसिंह मुणिया, परवलिया

थांदला जनपद पंचायत की की ग्राम पंचायत परवलिया में कलेक्टर नेहा मीणा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर कलेक्टर ने ग्राम पंचायत में विगत वर्षों से अपूर्ण आजीविका भवन जो विगत 6 वर्षों से राशि के अभाव अधूरा पड़ा है उस पर ग्राम पंचायत के अमले से बात की व उचित समाधान की बात की। साथ ही निर्माणधीन बालक छात्रावास का निरीक्षण किया जो लंबे समय से प्रगतिरत है ग्रामीणों ने गुणवत्ता को लेकर कई बार शिकायत दर्ज करवाई थी।

जिस पर निर्माणाधीन बालक छात्रावास की निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच हेतु संयुक्त दल का गठन कर जाँच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये साथ ही संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश  दिये। इस दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग निशा मेहरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तरुण जैन जनपद सीईओ देवेन्द्र बराड़िया, तहसीलदार अनिल बघेल,बीईओ स्वरूप श्रीवास्तव सरपंच श्रीमती दिमा खुशाल सिंगाड़ समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.