भोपाल में संपन्न हुआ प्रांतीय अधिवेशन, प्रदेश भर से पहुंचे कर्मचारी

झाबुआ डेस्क। मप्र राज्य कर्मचारी संघ राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ से मान्यता प्राप्त एवं भारतीय मजदूर संघ का सहयोगी संगठन का 18 वां प्रदेश अधिवेशन दिनांक 4 अगस्त 2024 नर्मदीय भवन भवन सेकंड स्टॉप भोपाल में संपन्न हुआ । प्रदेश अधिवेशन 3 सत्रों में संपन्न हुआ। प्रथम सत्र उद्धघाटन सत्र मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय सिंह उपस्थित रहे जिन के द्वारा संबोधित किया गया।

उद्घाटन सत्र में विशेष रूप से श्री रमेश चंद शर्मा पूर्व अध्यक्ष कर्मचारी कल्याण समिति मध्य प्रदेश शासन भोपाल उपस्थित रहे। द्वितीय सत्र में महामंत्री प्रतिवेदन का वाचन , वित्त रिपोर्ट एवं प्रस्ताव व मांगे आमंत्रित की गई। महामंत्री प्रतिवेदन श्री हेमंत श्रीवास्तव के द्वारा वाचन किया गया ।

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के द्वारा एनपीएस के स्थान पर ओल्ड पेंशन को मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को लागू करना । नवीन भर्ती में 3 वर्ष की पर्यवेक्षा अवधि समाप्त कर 1 वर्ष करना। प्रदेश में कर्मचारियों की लंबित पदोन्नति प्रक्रिया को प्रारंभ करना। गृह भाड़ा की दर में संशोधन करना आदि मुख्य प्रस्ताव पारित किए गए ।

तृतीय सत्र में मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के नए प्रदेश दायित्व की घोषणा की गई। जिसमें मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व श्री हेमंत श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री प्रदेश महामंत्री श्री जितेंद्र सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यष श्री के व्ही मेवाड़े को सौंपा गया। जिसे सर्वसम्मति से ध्वनि मत भारत माता की जय से पारित किया गया ।

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के 18 वे प्रांतीय अधिवेशन में झाबुआ जिले से जिला अध्यक्ष राकेश परमार ,जिला सचिव प्रकाश पालीवाल जिला कोषाध्यक्ष सनी खराड़ी, झाबुआ ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र पवार एवं राम तहसील अध्यक्ष मुकेश पचाया उपस्थित के द्वारा सहभागिता की गई।

Comments are closed.