फतेह क्लब मैदान पर पसरी अव्यवस्थाओं को लेकर डिप्टी कलेक्टर को दिया ज्ञापन

आलीराजपुर। फतेह क्लब मैदान में इन दिनों घास उग आई है। यहां नगर पालिका द्वारा साफ-सफाई नहीं कराई जा रही। सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के कारण गंदगी फैली नजर आती है। मैदान पर बने पवेलियन में डेरे वाले डेरा डालकर अपना मुकाम बना लेते हैं। जिसके कारण प्रातः 5:30 बजे से पतंजलि योग करने वाले साधकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राक्सा के वहां की जाली और प्रवेश द्वार व्यवस्थित न होने के कारण जानवर घुस जाते हैं। 

उक्त सभी समस्याओं को लेकर मैदान पर योग व मॉर्निंग वॉक करने आने वाले लोगों ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि मैदान पर खेलने वाले खिलाड़ियों, पतंजलि योग समिति के सदस्य और मॉर्निंग वॉक करने वालों को काफी परेशानी हो रही है। ऐतिहासिक मैदान को नगर पालिका द्वारा सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। साथ ही यहां आने वाले खिलाड़ी और मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने आने वालों के शौचालय की व्यवस्था की जाए। साथ में सुरक्षा एवं साफ सफाई के लिए एक कर्मचारी की नियुक्ति की जाए। आए दिन खिड़की, दरवाजे तोड़े जाते हैं और गेट के ताले तोड़ दिए जाते हैं। अगर सुरक्षा व्यवस्था की गई और साफ-सफाई व्यवस्था की गई तो यह ऐतिहासिक ग्राउंड सुरक्षित रहेगा। पूर्व में भी नगर पालिका अधिकारियों को इसके लिए अवगत कराया गया था लेकिन अब तक उचित कार्रवाई नहीं हुई।

Comments are closed.