झाबुआ लाइव के लिए पारा से राजा सरतालिया की रिपोर्ट-भारतीय जनता पार्टी पारा मंडल द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय राधास्वामी आश्रम लखपुरा में आयोजित किया गया। समारोह में पूर्व वरिष्ठ कार्यकर्ता,युवा कार्यकर्ता तथा पारा मंड़ल के सभी सरपंचगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम शुभम सोनी एवं पलाश कोठारी ने सभी को तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। आयोजन में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा वरिष्ठ नेता मनोहर सेठिया ने 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस को पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाएं जाने का अनुरोध किया। साथ ही 14 अप्रैल को डॉ. अम्बेड़कर जयंती पर महू आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने कि अपील की हैं। कार्यक्रम में पारा मंडल अध्यक्ष औंकारसिंह डामोर, राणापुर मंडल अध्यक्ष सुरसिंह हटिला, सेकु रावत मंडल उपाध्यक्ष, सोमला भाई मंडल उपाध्यक्ष वेस्ता बामनिया, सोमसिंह सोलंकी, छितुसिंह मेड़ा, मीडिया प्रभारी राजा सरतालिया, आनंद सरतालिया, दिलीप किराडे मंडल महामंत्री ,कुंजरसिंह रावत, दिलीप डावर, सजनसिंह अमलियार सहित क्षेत्र के कई सरपंच एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अमृत राठौड़ ने किया। उक्त जानकारी मंडल के ने दी।
Trending
- पेटलावद में भंयकर, तूफान की दस्तक
- शाम को चली तेज हवा, गर्मी से मिली राहत
- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में FIR दर्ज , युवती ने पिया था कीटनाशक
- शिविर के माध्यम से सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान वितरित किए गए
- साबिर फिटवेल पुनः प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पद पर नियुक्त हुए
- कड़कनाथ के अंडे बने हाईप्रोफाइल बिजनेस , झाबुआ वालों से बाहर वाले ज्यादा कमा रहे
- दो माह से बंद पड़ी नल-जल योजना चालू करने की कवायद, नया बोरिंग किया जाएगा
- धूम-धाम व गाजे बाजे के साथ हुई भगवान लक्ष्मीनारायण की प्राण-प्रतिष्ठा
- करजवानी घाट पर हुए हादसे में घायलों से मिलने बोडेली पहुंचे खरत और सामाजिक कार्यकर्ता
- हटाए गए कालीदेवी थाना प्रभारी, लगातार विवादों थे थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर
Next Post