कांग्रेस नेता महेश पटेल की चेतावनी-अगर अवैध शराब के भंडारण पर कार्रवाई नही हुई तो होगा उग्र आंदोलन किया जाएगा
आलीराजपुर। अवैध शराब के भंडारण के खिलाफ आज कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर कार्यालय पहुंचा, जहा जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदोरिया से मिला और शराब दूकानो की जांच करवाकर कार्यवाही की बात की।
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल ग्रामीणो के साथ इससे पहले आजाद नगर के ग्राम सेजावाडा शराब दूकान पर पहुचे जहा धरना-प्रदर्शन किया ओर प्रशासन की मोजूदगी मे दूकान को सील करवाया इसके बाद आलीराजपुर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आबकारी डीईओ धर्मेंद्र सिंह भदौरिया से मिले ओर बताया की जिले की शराब दूकान सेजावाडा चाँदपुर आजाद नगर छकतला पर ठेकेदार के द्वारा अवैध शराब का भंडारण किया हूआ करीब 10 से 15 हजार अवैध शराब की पेटीया गोदाम मे पडी है जिसको जप्त कर कार्यवाही की जाए वही महेश पटेल ने बताया की सेजावाडा शराब दूकान पर ग्रामीणो ने बताया की यहा पर स्कूलो मे पडने वाले बच्चो से 20 रूपये पेटी मे शराब की पेटीया उठवाई जा रही है इसको लेकर आबकारी डीईओ धर्मेंद्र सिंह भदोरिया ने कहा के सभी दूकानो की जांच करवाई जा रही हे अगर कही पर कूछ गलत भंडारण मिलता है कार्यवाही की जाएगी वही काग्रेस के जिलाध्यक्ष ओम राठौर ने मीडीया को जानकारी देते हुए बताया की आलीराजपुर जिले मे शराब ठेकेदार के द्वारा नियम विरुद्ध शराब बेची जा रही है रोजाना गाडीयो से अवैध शराब ठेकेदार द्वारा गूजरात भेजी जा रही है अगर आबकारी विभाग ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नही करता है तो आगामी दिनो मे कांग्रेस उग्र आन्दोलन करेगी।

Comments are closed.