नियुक्ति से सेवानिवृत्ति तक थांदला को सेवा देने वाले दद्दा का हुआ सम्मान

रितेश गुप्ता

सिविल हॉस्पिटल थांदला के रेडियोग्राफर पद पर 41 वर्षो से पदस्थ एमएस सिसोदिया के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन संस्था द्वारा किया गया । अवसर पर शॉल, श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान कर सेवाकार्यों का बखान उपस्थित जनों ने अपने अपने उद्बोधन में किया ।


अवसर पर बीएमओ डॉ. बीएस डाबर ने कहा कि, सरकारी नौकरी में एक तय समय सीमा के बाद सेवानिवृत्त होना प्रकिया है, आज उनकी सेवानिवृत्ति पर हम सभी उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए जीवन की दूसरी पारी को भी बेहतर ओर सफल बनाने की शुभकामनाए देते है । डॉ. मनीष दुबे ने कहा कि, दद्दा (सिसोदियाजी) ने सेवाकाल के दौरान अपने दायित्वों का पूरी गंभीरता से पालन किया। समय पर अपने कर्तव्य पर पहुंचना और मरीजों का उपचार सेवा भाव से करना इनकी विशेषता रही रात हो या दिन कभी भी मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध रहते थे। इनके कार्यशैली से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। अंत में श्री सिसोदिया ने भारी मन से सभी का अभिवादन कर कहा की स्वास्थाकर्मियों, मेरे उच्च अधिकारियो के द्वारा कार्य करने के दौरान सभी का जो सहयोग मिला उसे जीवन भर याद रखेंगे। स्टाफ द्वारा गाजे बाजे के साथ उनके निवास स्थान पर बिदाई दी। सीसोदियो को उनकी सेवाओं के लिए सिविल अस्पताल संस्था की ओर से अभिनंदन पत्र एवम आयोजन का प्रतीक स्वरूप भेट भी दी गई । अवसर पर डॉ किरणबाला चतुर्वेदी, डॉक्टर कमलेश परस्ते , सिविल अस्पताल के समस्त स्टाफ गण, डॉक्टर एवम स्वास्थ विभाग , मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य गण उपस्थित रहे।

Comments are closed.