चल समारोह के साथ शुरू हुई नौ दिवसीय श्री राम कथा

छकतला। सोमवार को छकतला में श्रीराम की कथा की शुरुआत हुई। पहले दिन हनुमान मंदिर से चल समारोह निकाला गया। जो मंडी प्रांगण पहुंचकर समाप्त हुआ। यहां पर प्रभु श्रीराम की कथा शुरू हुई। जो 9 दिनों तक चलेगी। 

अयोध्या से पधारें कथा वाचक पंडित दुर्गेश नन्दनजी महाराज कथा का वाचन करेंगे। कथा स्थल मंडी ग्राउंड छकतला रहेगा।  कथा का आयोजन श्रीराम भक्त मंडल द्वारा किया जा रहा है। श्रावण मास के दुसरे श्रावण सोमवार से शुरू होकर 9 दिन चलने के बाद समापन रहेगा। कथा रोजाना शाम 7 बजे से 10 बजे तक होगी। पहले दिन निकाले गए चल समारोह में जनपद उपाध्यक्ष विक्रमसिंह भयडिया, सरपंच सुरेश ठकराला, उषानसिंह गरासिया,रमणलाल जी वाणी, भुपेंद्र राठौड, बसंतसिंह किराड़,राकेश वाणी, सुनिल वाघेला, पुष्पक राठौड़, राजेश कहार, रविंद्र सोनी, कमल प्रसाद श्रीवास्तव, राहुल वाणी, जोगेन्द्र सस्तियां, राजेश चौकियां, लखन राठौड़, लक्ष्मण राठौड़ अमरसिंह बारिया, आयुष, पियूष, वंश, रितिक, तुषार, कनु भाई, सुनिल, दिनेश एवं गांव की महिलाएं शामिल हुई। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी मौजूद रहा। 

Comments are closed.