राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने  कारगिल विजय दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया

झाबुआ डेस्क। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के झाबुआ इकाई कार्यालय में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अशोक बलसौरा, सीनियर सिटिजन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एम.एल. पगारे, झाबुआ तहसील के बापू सिंह कटरा, जिला संगठन मंत्री प्रदीप कुमार पंड्या,इंदौर संभाग सचिव कीर्तिश राठौड़, तहसील उपाध्यक्ष नाथूलाल पाटीदार, प्रदेश सचिव रेखा भूरिया, इंदौर संभाग अध्यक्ष अनु भाबोर, जिला अध्यक्ष गोरी कटारा, जिला उपाध्यक्ष चम्पा सींगोंड़, झाबुआ जिला सचिव आशा अम्लीयार, तहसील अध्यक्ष शकुंतला राठौर, जिला सचिव साधना सोनी जिला सचिव रेखा राठौर,दीपेश कटारा , रमेश चंद्र पवार, आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए और कारगिल विजय दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। विचार गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने देशभक्ति और शहीदों की वीरता को नमन किया। शहीदों की सहादत पर सबकी आँखें नम हो गईं। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार अशोक बलसौरा ने व्यक्त किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Comments are closed.