इरशाद खान, बरझर
मरहूम छोटे खान के पोते व आरिफ खान के बड़े बेटे अली हुसैन पठान का मध्य प्रदेश के सबसे बड़े इंदौर तैबा कॉलेज ऑफ़ इंटीग्रेटेड स्टडी में इंटरव्यू के बाद सिलेक्शन हुआ है। इस पर परिवार व समाज जनों में खुशी की लहर है।
बेटे के सिलेक्शन पर परिवार व समाजजनों ने दुआएं दी और खुशी में मिठाई बांटी। अली हुसैन के सिलेक्शन होने पर बरझर जमा मस्जिद में शुक्रवार को जुम्मा की नमाज के बाद समाज जनों ने फुल माला पहनकर स्वागत कर होंसला अफजाई की। सदर हबीब खान, हाजी लियाकत खान, नायब कादर खान, मौलाना इकराम राजा मोहम्मद खान व समाज के लोगों का इस्तकबाल किया।

Comments are closed.