2 वाहनों की आमने – सामने भिडंत में 2 लोगो की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

 

गौरव कटकानी, कालीदेवी

बीती रात करीब 1 बजे कालीदेवी थाना अंतर्गत माछलिया के समीप इंदौर की तरफ जा रही तूफान गाड़ी की सामने से रॉन्ग साइड आ रही कार से टक्कर हो गई । टक्कर इतनी दर्दनाक हुई की तूफान गाड़ी में सवार 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई ।

बताया जा रहा है की तूफान गाड़ी में जो लोग सवार थे वे केसूर गांव के टेबा ( जैन ) समाज के निवासी है । ये लोग सूरत तीर्थ दर्शन के लिए गए थे और कल बीती रात ही अपने घर लोट रहे थे की काल बन कर आए कार चालक ने एक ही परिवार के 2 लोगो की जान ले ली । प्राप्त जानकार अनुसार कार चालक इंदौर की तरफ से आ रहा था जिसका दत्तिगाव टोल पर काफी झगड़ा भी हुआ और कार चालक टोल को तोड़ते हुए भागा । क्रॉसिंग से कार चालक ने अपनी कार को रॉन्ग साइड ले ली और तेजी से भागने लगा और सामने से आ रही तूफान गाड़ी से भिड़ंत हो गई यह भी बताया जा रहा है कि कार चालक ने बहुत अधिक मात्रा में शराब पी रखी थी । गुप्त जानकारी अनुसार उक्त फोर्ड ईको स्पोर्ट कार कल्याणपुरा गांव की होना बताई जा रही है ।

दोनो गाड़ी में कुल 10 लोग सवार थे जिसमे 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई मृतकों के नाम 1) अभय जी टेबा (जैन) , 2) कांतिलाल जी टेबा (जैन ) घायलों मैं 1 महिला 3 पुरुष और 2 बालिकाएं है जिन्हे108 की मदद से कालीदेवी स्वास्थ केंद्र लाया गया जहा से उन्हें झाबुआ रेफर किया गया । अब देखना यह है कि पुलिस इसमें दोनो पक्षों की तरफ से कार्यवाही करती है या फिर रॉन्ग साइड से आ रहे कार चालक के खिलाफ नए कानून के अंतर्गत कोई कार्यवाही करती है दोनों शव का सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रामा पर पि. एम करने के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएंगे ।

Comments are closed.