आठ महीने पहले टूटा सेप्टी टैंक, फैल रही गंदगी, जिम्मेदार सीबीएमओ नहीं दे रहे ध्यान, ऑफिस में भी नहीं मिलते हैं
आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रशेखर आजाद नगर परिसर में 50 लाख की लागत से निर्माण किया जा रहा है। लेकिन यह काम कछुआ गति से चल रहा है। करीब आठ महीने पहले यहां जेसीबी से सेप्टी टैंक टूट गया जो अब तक ठीक नहीं किया गया है।

निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा जेसीबी से बीम कॉलम खोदने के बाद जमीन लेवल करने का कार्य किया जा रहा था। तभी डिलेवरी वार्ड के पीछे बने सेप्टी टैंक को तोड़ दिया गया। इससे सेप्टी टैंक के अंदर जाने वाली गंदगी बाहर बह रही है। जबकि जवाबदार अधिकारी कुंभकर्णीय नींद में सोए हुए हैं। सीबीएमओ डॉ. एमएल चौपड़ा भी व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दे रहे।
कार्यालय में नहीं बैठते सीबीएमओ

Comments are closed.