पेटलावद। स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्य्क्ष प्रवीण कुमार खारीवाल के निर्देशानुसार सोमवार 22 जुलाई को झाबुआ टीम द्वारा देश के राष्ट्र ध्वज का अंगीकार दिवस मनाया गया। इस दौरान क्लब के सदस्य पेटलावद विकासखंड अंतर्गत आने वाली बांद्रारुण्डा की प्रथामिक शाला में पहुचे जंहा छोटे बच्चो को राष्ट्र ध्वज के अंगीकार दिवस के बारे में जानकारियां दी गई। और उन्हें तिरंगे व चॉकलेट वितरित गई।

Comments are closed.