आलीराजपुर। 9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज की ओर से आलीराजपुर जिले के चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित की जाएगी जिसको लेकर तैयारीया जोरो पर है । कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हिंदू युवा जनजाति संगठन जिला अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि रोशन जी पचाया एवं भील सेना संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया ने बताया के कार्यक्रम को भव्य ओर ऐतिहासिक बनाने के लिए समिति का गठन किया गया है।
जिसमे पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य भदूभाई पचाया को संरक्षक ,चांदपुर सरपंच राजू मसानिया अध्यक्ष, जगू पचाया उपाध्यक्ष ,जिला पंचायत सदस्यअमनसिह भिड़े उपाध्यक्ष, इदरसिह बधेल उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष कमलेश भिड़े ,सचिव मुकाम पटेल, सचिव भेरमसिह चौहान ,सचिव सुरेन्द्र भिण्डे सदस्य, भावसिह भिन्डे सदस्य, मुकाम भिन्डे सदस्य रमेश डूडवे सदस्य बाबू हरवाल बबलू मसानिया विक्रम भिन्डे वेस्ता बामनिया सवेसिह डूडवा कैलाश पटेल आशिष कनेश लक्ष्मण मसानिया दिलीप मौर्य राकेश मौर्य सूरतान भिन्डे जग्गू डूडवे सरदार डुडवे भगत डुडवे हरीश भिंडे को कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है । वही कार्यक्रम के पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य संरक्षक भदूभाई पचाया ने विश्व आदिवासी दिवस पर होने जा रहे इस भव्य ओर ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्व आदिवासी समाज से अपील की है के मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम मे सम्मलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये
Comments are closed.