झाबुआ। प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किये जा रहे प्रयास अब धरातल पर फलीभूत हो रहे है। महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, शिक्षा के लिए गणवेश, पुस्तक, साइकल एवं छात्रवृति योजना, उषा किरण योजना, शौर्यादल स्वरोजगार योजनाएं चलाई जा रही है। गांव के विकास में महिलाओं को सहभागी बनाने के उद्देश्य से त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण सरकार द्वारा दिया गया। महिला पंच सरपंचों ने गांव के विकास की जिम्मेदारी जब अपने कंधो पर ली तो, गांव का विकास चहुंमुखी दिखने लगा। ऐसी ही विकासोन्मुखी 18 महिला सरपंचों को विजयवाड़ा (आंधप्रदेश) में 19 अप्रैल को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय महिला सरपंच सम्मेलन में भागीदारी करने के लिए भेजा जा रहा है ताकि वह आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा की ग्रामीण विकास की तस्वीर को देखकर अपने जिले में भी और ज्यादा अच्छा कर पाये।
यह महिला सरपंच जाएगी विजयवाड़ा
जनपद पंचायत थांदला की ग्राम पंचायत व_ा से माजू डामोर, ग्राम पंचायत खांदन से धापू जोरस निनामा, भीमकुंड से श्यामली भरतसिंह कटारा, जनपद पंचायत झाबुआ की ग्राम पंचायत भीमफलिया से अंजू अमरसिंह मेडा, मोहनपुरा से झीता लिम्बा, तलावली से ममता रामसिंह भूरिया, जनपद पंचायत रामा की ग्राम पंचायत नरसिंहपुरा से केशरीबाई मेकू रावत, दौलतपुरा से अन्तर दिलीप करिडिया, सिलखोदरी से शांति रूपसिंह वसुनिया, जनपद पंचायत रानापुर की ग्राम पंचायत चुई से मंगलीबाई कसना, मोहनपुरा से किरण कुंवर भूरका, बुधाशाला से कैला मोहनसिंह, जनपद पंचायत मेंघनगर की ग्राम पंचायत मोखडा से लीला गोपाल मकोडिया, काजली डूंगरी से रीना राकेश भूरिया, संजेली ते.भीम साथ पांगली राठौर, जनपद पंचायत पेटलावद की ग्राम पंचायत सारंगी से फुन्दीबाई मेडा, करवड से शांतिबाई रमेश सोलंकी, मोर से गुड्डीबाई कटारा सम्मेलन में भाग लेगी।
Trending
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण
- प्रभारी मंत्री संपतिया उइके आलीराजपुर आएंगी
- विधायक डॉ. विक्रांत ने दी टैंकरों की सौगात, इन गांवों में बांटे पानी के टैंकर
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस दिन करेंगे जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन
- तीन दिन पहले लापता हुई महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला
- शहर के नमन को मिलेगा क्रिकेट अकादमी में प्रवेश, मंत्री नांगर सिंह चौहान ने किया सम्मान
- बेनी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद ने 1 घंटे के मशक्कत बाद निकलाया वाहन, किया निरीक्षण
- अज्ञात कारणों के चलते ग्राम अमलवानी में एक घर मे लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ी मोके पर।
- थाना जोबट क्षेत्र में शराब परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई, 85 लाख की शराब जब्त की
- सड़क दुर्घटनाएं रोकने स्मोक मीटर से वाहन चालकों की जांच करें पुलिस : किराड़े