जोबट में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया, एक पौधा गुरु के नाम से रोपा

जितेंद्र वर्मा, जोबट

आज शासन कि के अनुसार आज जोबट की निजी शिक्षण संस्था अरिहंत एकेडमी अंग्रेजी माध्यम के द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व ज्ञान की देवी सरस्वती को मल्यापर्ण एवम दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जीसमे आज स्कूल की संचालीका श्री मति शांता जैन ने, गुरुओ की महिमा बताते हुए बताया कि हमारे शास्त्रों में कहा गया कि गुरु गोविंद दोऊ खड़े,काके लागू पाय। बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।


अर्थात गुरु के माध्यम से ही भगवान को प्राप्त किया जा सकता है गुरूओ का जीवन में सम्मान होना चाहिए वही स्कूल की प्रिंसिपल राजबाला जादौन ने बताया कि हर बच्चे के जीवन में मां के बात शिक्षक ऐसा गुरु होता है जो उसका सर्वांगीण विकास करने में योगदान करता है और गुरुओं के आशीर्वाद की जीवन में महत्ता को बताया वही स्कूल के डायरेक्टर विनोद जैन ने बताया की बच्चे पत्थर के टुकड़े के समान हे जिसे तरासने पर वह मूर्ति का आकार ले सकती है और यह कार्य गुरु ही कर सकता है,वही स्कूल के अध्ययनरत छात्र सोनम सोलंगी, दिव्यांशी नगर राहुल पटेल, वैष्णवी चौहान, इला सोलंकी, ने अपने गुरु के प्रति आस्थावान विचार व्यक्त किए वही आज गुरु पूर्णिमा पर्व पर शिक्षकों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया और बच्चों को इस बात की प्रेरणा दी गई की एक पौधा अपने गुरुओं के नाम पर अपने जीवन में जरूर लगाए जाए वाइस प्रिंसिपल पूजा नेनिया, नम्रता उपाध्याय, ने भी अपने विचार व्यक्त किए उक्त कार्यक्रम में अतिति पारिख,रिया राठौड़, आराध्या जैन, अश्विन डैनियल, प्रज्ञा राठौड आदी उपस्थित रहे ।।

Comments are closed.