मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ थाना क्षेत्र के ग्राम भोरदू में नाले के समीप एक भारीभरकम अजगर आ धमकता तथा उसने घर के पास खेत में घूमरही एक मुर्गी को पकड़ लिया मुर्गी की आवाज सुन कर ग्रामीण दौड़े तथा मुर्गी को छुड़ाया तथा अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ा।

Comments are closed.