आलीराजपुर live ब्यूरो चीफ फिरोज खान
बरझर मण्डल के बड़गांव में भाजपा कार्यकर्ता बैठक का आयोजित कि गई । जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता विशाल रावत ने बैठक ली ओर प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की । विशाल रावत ने कहा कि चाहें विधानसभा का चुनाव हुआ या लोकसभा का चुनाव आप सभी कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुंचकर भाजपा के प्रति लोगों में विश्वास पेंदा करना उनको मतदान केंद्र तक पहुंचाने का काम आप लोगों के माध्यम से हो सका इसलिए मुझे खुशी है कि इस मण्डल का छोटे से छोटा कार्यकर्ता मतदान तक मतदाताओं को ले जाने का काम किया है । जिसका परिणाम हमने लोकसभा चुनाव चुनाव में देखने को मिला है जिसमें हमने हमारे ज़िले से 70 हजारों वोटों से जीत दर्ज करवाकर भाजपा एक छोटी-सी कार्यकताओं अनीता चौहान को दिल्ली भेजा है ।
आलीराजपुर भाजपा कार्यालय में हुई भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

Comments are closed.