आगामी त्योहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, तेज रफ्तार बाइकर्स पर रोक लगाने की मांग भी उठी

छकतला। आगामी दिनों में मोहर्रम, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी आदि पर्वों का आयोजन होना है। इन पर्वो को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था के लिए पुलिस चौकी छकतला परिसर में शांति सुरक्षा समिति की बैठक रखी गई। 

चौकी प्रभारी अजय वास्केल ने बताया कि आगामी त्योहारों की हल चल तेज हो गई है। अगले सप्ताह में मोहर्रम एवं श्रावण मास का त्योहार आ रहा है। त्योहारों को किस तरह से मनाते हैं इसके बारे में जानकारी ली। वास्केल ने त्योहारों को शांति पूर्ण तरह से मनाने की बात कही। बैठक में पुलिस के समक्ष तेज रफ़्तार से चला रहे बाइकर्स पर भी रोक लगाने के लिए बात रखीं गईं। आनलाइन पेमेंट ऐप और फर्जी काॅल से सतर्क रहने के टिप्स के बारे में भी जानकारी ली। वास्केल ने कहा किसी भी कंडीसन में ओटीपी या निजी जानकारी किसी से शेयर ना करें। बैठक में एस आई नायक, ए एस आई सोलंकी, अरूण कलेश, शशी डावर, अमीर मंसुरी, सुनिल वाघेला, अश्विन राठौड़, पियूष वाणी,इस्माइल खत्री,गजा मोहम्मद मकरानी,इसरार पठान, मदन पंवार,रामा चौहान,लखन राठौड़, इरफान मंसुरी, फिरोज़,रजन, रमेश, जहांगीर, आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.