सायबर ठगी का शिकार हुए लोगों को सायबर सेल ने 15 लाख से अधिक की राशि लौटाई

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशन में सायबर सेल ने ठगी गई राशि 15,75,208 /- रुपये साइबर फ्राड का शिकार हुए आवेदको को वापस करा हैं । सायबर फ्राड के तहत वर्ष 2023-24 मे सायबर सेल अलीराजपुर व्दारा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्र मे रहने वाले आवेदको को निम्न सूची अनुसार फ्राड राशि वापस कराई गयी ।

इन्हें लौटाई राशि

अति.पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन मे सायबर सेल से प्रआर. दिलीप चौहान आर.प्रमोद भयडिया , आर. राहुल तोमर व्दारा त्वरित कार्यवाही कर 15 आवेदको के 15,75,208/- रुपये वापस करवाये गये । अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास व्दारा आम जन से अपील कर बताया की सायबर फ्राड़ से बचने हेतु अनजान काँलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करना ही सर्वोत्तम उपाय हैं वहीं दूसरी तरफ सायबर फ्रँड होने पर तत्काल सायबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 या 7587616701 या Dial-100 पर काँल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील भी जिले वासियो से की है । 

                 साथ ही सायबर फ्राड को रोकने के लिये प्रत्येक थाना स्तर पर 02-02 ‘सायबर पुलिस मित्र’ बना कर सायबर संबधी प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे आवेदक की फ्राड / सोशल मिडीया संबंधी शिकायत पर प्राथमिक कार्यवाही तत्काल  की जा सके । उल्लेखनीय है कि सायबर सेल अलीराजपुर ने अलग-अलग शिकायत में अवेदको के कुल 5 लाख रुपये होल्ड कराये गये हे जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर आवेदकों को राशि लौटाई जायगी।

अलीराजपुर पुलिस सॉयबर सेल हेल्‍पलाईन नम्‍बर:-7587616701

अलीराजपुर पुलिस सॉयबर सेलई-मेल आईडी:- sp_alirajpur@mppolice.gov.in

Ministry of Home affairs Cyber Crime हेल्‍पलाईन नम्‍बर-1930 ID- https://cybercrime.gov.in

Comments are closed.