संकुल स्तरीय बैठक में प्रधान पाठकों से योजनाओं की जानकारी ली, शालाओं को निर्धारित समयानुसार संचालित करने के निर्देश दिए

जनपद शिक्षा केन्द्र कट्ठीवाड़ा के सभा कक्ष में संकुल केन्द्र उत्कृष्ट उ. मा.वि. कट्ठीवाड़ा की समस्त शालाओ के प्रधान पाठकों की बैठक का आयोजन दिनांक  05-07-2024 को दोपहर 2:00 बजे से किया गया। बैठक में संकुल केन्द्र के जनशिक्षक दिग्विजयसिंह मेवाल, सोमसिंह बामनिया के द्वारा उपस्थित प्रधान पाठकों से समस्त  योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर शालाओ को निर्धारित समयानुसार प्रतिदिन  संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। 

खण्ड अकादमिक समन्वयक जगदीश भैया  एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक  शैलेन्द्रसिंह डावर के द्वारा शालावार समीक्षा की गई। नवभारत साक्षरता अभियान अंतर्गत  15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षरो का सर्वे मोबाईल एप्प के माध्यम से करने, समस्त शालाओ के संचालन  प्रातः 10:30 से सायं 4:30 बजे तक करने एफएलएन मिशन अंकुर के तहत समस्त शालाओ में शिक्षक निर्देशिका, वर्कबुक और पाठ्यपुस्तक के अनुसार साप्ताहिक पाठ्यक्रम का अध्यापन करने,  कक्षा  1 ली से 8वी तक समस्त बच्चों का शत- प्रतिशत मैपिंग व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करने,  मध्यान्ह भोजन का वितरण निर्धारित मेनू  अनुसार प्रतिदिन बनाने  , शत- प्रतिशत  खाद्यान्न उठाव करने, मध्यान्ह भोजन की प्रतिदिन ऑनलाइन हाजरी देने , निपुण भारत के तहत मिशन अंकुर में कक्षा 1 ली से 3 री तक छात्रों को मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को हासिल करने ,स्वीफट चैट में कक्षा  1 ली से 8 वी तक के छात्रों  की सहभागिता कराने, शालाओ में अध्ययनरत समस्त प्रकार के  दिव्यांग बच्चों की जानकारी देने एवं प्रशस्त  एप्प  में अध्ययनरत बच्चों का रजिस्ट्रेशन करने  हेतु सख्त निर्देश दिये गए। खण्ड अकादमिक समन्वयक जितेंद्र सिंह चौहान ,  खण्ड शिक्षा विभाग के नानसिंह धाकड़,  जनपद शिक्षा केन्द्र के समस्त स्टॉफ आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.