आकांशी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत कलेक्टर व नीति आयोग के अधिकारियों ने संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया

थांदला। भारत सरकार नीति आयोग 4 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक 3 महीने चलने वाला ‘संपूर्णता अभियान’ का शुभारंभ आज स्थानीय नवीन कृषि ऊपज मंडी से किया ,जिसका उद्देश्य देश भर के आकांक्षी जिलों में 6 प्रमुख संकेतकों और आकांक्षी ब्लॉकों में 6 प्रमुख संकेतकों की परिपूर्णता अर्जित करने के लिए निरंतर प्रयास किया जाना है। ‘संपूर्णता अभियान’ का उद्देश्य आकांक्षी जिला कार्यक्रम और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत 112 आकांक्षी जिलों और 500 आकांक्षी ब्लॉकों में चिन्हित 6 संकेतकों में से प्रत्येक में परिपूर्णता हासिल करना है। इस तारतम्य में झाबुआ जिले के सभी झाबुआ पेटलावद छोड़कर 04 विकासखंड शामिल है।

आज विकासखंड के नवीन कृषि ऊपज मंडी थांदला में जिला कलेक्टर झाबुआ नेहा मीणा व नीति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली मैत्री मिश्र की उपस्थिति में आयोजित हुआ।

कलेक्टर मीणा ने उपस्थित आमजन को उक्त आशय की शपथ दिलवाई साथ ही संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्णता अभियान के सभी 6 इंडिकेटर (केपीआई) का लाभ लेना है उसमें आने वाली समस्या को सबंधित विभाग को अवगत करवाना ताकि उसका निराकरण व उचित जांच की सके। 

‘सम्पूर्णता अभियान’ सभी आकांक्षी ब्लॉकों में निम्नलिखित 6 चिन्हित केपीआई पर ध्यान केंद्रित करेगा:

1-पहली त्रैमासिक अवधि के दौरान प्रसवपूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत

2-ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले मधुमेह की जांच कराने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत

3-ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले उच्च रक्तचाप के लिए जांचे गए व्यक्तियों का प्रतिशत

4-आईसीडीएस कार्यक्रम के अंतर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत

5-मृदा नमूना संग्रहण लक्ष्य के मुकाबले सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत

6-ब्लॉक में कुल स्वयं सहायता समूहों के मुकाबले रिवाल्विंग फंड प्राप्त करने वाले स्वयं सहायता समूहों का प्रतिशत

देश के अपेक्षाकृत पिछड़े और दूरदराज के क्षेत्रों के तेजी से विकास को सुनिश्चित करने के लिए 112 जिलों को कवर करने वाले आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) को वर्ष 2018 में लॉन्च किया गया था। एडीपी ने अपने नागरिकों के जीवन को उन्नत बनाने वाले प्रमुख संकेतकों को बेहतर बनाने पर एक मापनीय और ठोस प्रभाव डाला है। आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) की सफलता के आधार पर, आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) को 2023 में प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किया गया और इसका उद्देश्य देश भर के 500 ब्लॉकों में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, पेयजल और स्वच्छता, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और अवसंरचना जैसे कई क्षेत्रों में आवश्यक सरकारी सेवाओं की परिपूर्णता अर्जित करना है।

कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉल लगे हुए थे जिसका कलेक्टर व नीति आयोग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्रसिंह चौहान सीएचएमओ डॉ. बघेल जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तरुण जैन नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पण्दा,जनपद सीईओ देवेंद्र बराड़िया तहसीलदार अनिल बघेल बीईओ, बीआरसी,सीएमओ बीएमओ समेत विभागीय अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामसिंह मुणिया ने किया आभार कलसिंह डामोर ने माना।

Comments are closed.