कांग्रेस द्वारा नर्सिंग भर्ती घोटाला और पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा 

आलीराजपुर। प्रदेश में भाजपा सरकार की शह पर शिक्षा माफियाओं द्वारा युवाओं के भविष्य के साथ किये जा रहे खिलवाड़ और विभिन्न  प्रतियोगी परीक्षाओ मे हो रहे बड़े पैमाने पर घोटालो प्रदेश मे हुऐ ,प्रदेश मे हुए नर्सिंग घोटाले और पेपर लीक घोटालों के विरोध  में प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने के लिए प्रदेश काग्रेस के आव्हान पर आगामी 1 जुलाई  2024 सोमवार को प्रदेश भर मे जिला कांग्रेस/शहर कांग्रेस कमेटियों द्वारा जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री एंव चिकित्सा शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की गई।

प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला कांग्रेस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के  माध्यम से बताया कि देश के लोकतंत्र मे सत्ता की जितनी अहम भुमिका होती है उससे कहीं अधिक विपक्ष की भुमिका अहम होती है जब सत्ता मे बैठे जवाबदार लोग प्रदेश के युवा बेरोज़गार व जनता जनार्दन के हितार्थ कार्य नही करते है तो युवा बेरोज़गार और जनता विपक्ष पर अपना भरोसा जताती है विपक्ष का भी कृर्तव्य है उनकी आवाज को सरकार और जिला प्रशासन के समक्ष उठाया जाए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने कहा कि प्रदेश में लगातार शिक्षा माफियाओं द्वारा किये जा रहे शिक्षा घोटालों से सत्तारूढ़ प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल मे युवाओं का  भविष्य अंधकारमय हो गया है ।सरकार की  शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ  जिला मुख्यालय अलीराजपुर पर सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन  किया गया। इसके बाद कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार मंजू डावर को ज्ञापन देकर देकर मुख्यमंत्री व चिकित्सा शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की गई।

Comments are closed.