भूपेंद्र नायक, पिटोल
पिटोल नगर के माध्यमिक स्कूल का प्रांगण रोड से काफी निचा है और रोड ऊपर की ओर है जिससे थोड़ी सी बरसात में स्कूल के प्रांगण में जल भराव हो जाता है जो स्कूल के प्लेटफार्म के साथ स्कूल के कमरों में भी पानी भर जाने से छोटी-छोटी बालिका एवं शिक्षक परेशान होते हैं। अभी तो बरसात शुरूवात हुई है जब पूरे बरसात के मौसम में बरसात होगी और स्कूल प्रांगण की यही स्थिति रही तो बालिकाओं की पढ़ाई में व्यवधान होगा और स्थितियां खराब होगी।

Comments are closed.