नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
अब से कुछ देर पहले झाबुआ राणापुर मार्ग पर मोजीपाड़ा के समीप एक तेज गति से आ रहे चार पहिया वाहन ने एक सवारी रिक्शा को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी की सवारी रिक्शा टक्कर लगते ही पलटी खा गया.. एवं रिक्शा चालक गंभीर घायल हो गया टक्कर के बाद चार पहिया वाहन चालक मौके पर वाहन छोड़ कर फरार हो गया, फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है, घायल रिक्शा चालक को जिला अस्पताल ले जाया गया है।

Comments are closed.