आधार में अपेडेशन तथा नवीन आधार के लिए जिले में संचालित आधार केंद्रों पर 22 से 26 जून के मध्य कैंप लगेंगे

अशोक बलसोरा झाबुआ 

कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में जिले में कई आधार केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। जिले में संचालित समस्त आधार पंजीयन केन्द्र  पूर्व से निर्धारित स्थानो पर  22 जून 2024 से 26 जून 2024 तक समय प्रात: 10.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक कैम्प‍ मोड संचालित किया जा रहे है । अत: समस्त गणमान्य नागरिको से निवेदन है कि आधार में अपेडेशन तथा नवीन आधार के लिए अपने नजदीकी आधार पंजीयन केन्द्र् पर सम्पर्क करें । पोस्ट ऑफिस, बैंक एवं बी एस एन एल पर आधार केंद्र निधारित कार्यालयिस दिवस के अनुसार ही संचालित किए जाएंगे।

शासन स्तर से निःशुल्क निर्धारित किया गया है ।डेमोग्राफिक अपडेशन 50 रूपये,  डेमोग्राफिक एवं बायोमेट्रिक के साथ अपडेशन 100 रूपये एवं 05 वर्ष से 15 वर्ष तक बच्चो  के लिए नि:शुल्क, नवीन आधार बनाना नि:शुल्क तथा ई-आधार कलर प्रिंट आउट 30 रूपये शुल्क निर्धारित हैं । आधार से संबन्धित किसी भी शिकायत हेतू जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम नंबर– 07392 243319 पर संपर्क कर सकते हैं।

विकासखंड झाबुआ अंतर्गत 14 आधार केंद्र संचालित हैं। जिसमें शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पिपलिया, बीएसएनएल ऑफिस झाबुआ, एमपी जीबी राजगढ़ नाका झाबुआ, सीएससी एएसके झाबुआ-शासकीय कन्या विद्यालय झाबुआ, शासकीय आधार केंद्र झाबुआ-आईसीडीएस झाबुआ में दो केंद्र, बैंक ऑफ बड़ोदा झाबुआ, शासकीय स्कूल कल्याणपुरा, पोस्ट ऑफिस झाबुआ, शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल भगोर, हायर सेकंडरी स्कूल रोटला, शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल खरडू बड़ी एवं हायर सेकंडरी स्कूल कालापीपल झाबुआ हैं।

विकासखंड मेघनगर अंतर्गत 9 आधार केंद्र संचालित हैं। जिसमें लोक सेवा केंद्र मेघनगर, एमपीजीबी ब्रांच-झाबुआ रोड पुलिस स्टेशन के पास मेघनगर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मेघनगर, ट्राइबल आधार सेंटर-ब्लॉक एजुकेशन ऑफिस मेघनगर, सब पोस्ट ऑफिस मेघनगर, डब्ल्यूसीडी महिला बाल विकास मेघनगर, शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल मांडली, ट्राइबल आधार सेंटर- शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल मेघनगर एवं शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल चेनपुरा है।

विकासखंड पेटलावद अंतर्गत 12 आधार केंद्र संचालित हैं। जिसमें बीएसएनएल ऑफिस माही कॉलोनी पेटलावद, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक पेटलावद, उप पोस्ट ऑफिस पेटलावद, ट्राइबल आधार सेंटर- शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल बोलसा पेटलावद, बामनिया- गवाली मोहल्ला बामनिया, ट्राइबल आधार सेंटर- शासकीय बालक हायर सेकंड्री स्कूल बामनिया, शासकीय बालक हायर सेकंड्री स्कूल-रतलाम रोड सारंगी, ट्राइबल आधार सेवा केंद्र- शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल करवड, शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल झाकनावदा,  एसबीआई बैंक के पास मैन रोड पेटलावद, शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल रायपुरिया, शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल जामली हैं।

विकासखंड रामा अंतर्गत 8 आधार केंद्र संचालित हैं। जिसमें प्रोजेक्ट ऑफिस महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना पिपलोदा, इंदौर- अहमदाबाद रोड रामा कालीदेवी में 2, शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल खेडा, बालक हायर सेकंड्री स्कूल पारा, ट्राइबल वेलफेयर डिपार्टमेंट शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल राजला, शासकीय उत्कृष्ट  हायर सेकंड्री स्कूल रामा झाबुआ एवं बीईओ ऑफिस रामा है।

विकासखंड राणापुर अंतर्गत 4 आधार केंद्र संचालित हैं। जिसमें सब पोस्ट ऑफिस राणापुर में 2, ट्राइबल वेलफेयर डिपार्टमेंट शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल कन्जावानी एवं 237 एमजी रोड एसबीआई बैंक रानापुर के सामने हैं। 

विकासखंड थांदला अंतर्गत 11 आधार केंद्र संचालित हैं। जिसमें लोक सेवा केंद्र थांदला, एसबीआई एडीबी थांदला कुशलगढ़ रोड, शासकीय बालक हायर सेकंड्री स्कूल थांदला, शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल परवलिया, पोस्ट ऑफिस थांदला, शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल कुकड़ीपाडा, एमजी रोड केनरा बैंक थांदला, शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल खवासा थांदला, शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल चापानेर थांदला एवं शासकीय प्राइमरी बालक हायर सेकंड्री स्कूल खवासा थांदला है।इस प्रकार जिले में कुल 58 आधार केंद्र स्थापित किए गए है।

Comments are closed.