संस्कार पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्राणायाम का मनोरम प्रदर्शन

थांदला। संस्कार पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चों एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी योग प्राणायाम किया।

इस अवसर सरस्वती वंदना के पश्चात शाला के क्रीड़ा एवं योग प्रशिक्षक जिगर हाड़ी ने बच्चों को योग एवं शारीरिक व्यायाम का महत्व बताते हुए कहा कि योग हमें न केवल शारीरिक और मानसिक शक्ति देता है वरन हमें चारित्रिक बल भी प्रदान करता है। योग वैदिक काल से चला आ रहा है और आधुनिक तकनीकी युग में भी बहुत उपयोगी एवं प्रभावी साबित हो रहा है। योग हमारे दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए। इस दौरान योग शिक्षक के निर्देशन में बच्चों ने योग के विभिन्न आसनों का सुंदर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिनेश डामोर ने किया।

Comments are closed.