न्यु हिमालय स्कूल में योग दिवस मनाया, विद्यार्थियों को योग का लाभ और महत्व बताया

थांदला। न्यु हिमालय स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के स्पोर्ट्स टीचर श्रीमृदुहास त्रिपाठी ने निर्देश दिए और प्रधानाचार्या गीता शर्मा ने छात्रों को योग के लाभों के बारे में मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या गीता शर्मा के प्रेरणादायक भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक शांति और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता भी बढ़ाता है। इस उत्सव में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभिन्न योग आसनों के साथ-साथ उन्होंने सूर्य नमस्कार का भी अभ्यास किया। योग प्रशिक्षकों ने छात्रों को सही तरीके से योग आसनों का अभ्यास करने के निर्देश दिए, जिससे छात्रों को योग के महत्व को समझने और अनुभव करने का मौका मिला।

इस अवसर पर छात्रों ने योग के महत्व पर अपने विचार साझा किए और यह प्रण लिया कि वे अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करेंगे। न्यु हिमालय स्कूल ने योग दिवस के सफल आयोजन के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्यप्रद आयोजनों के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

Comments are closed.