छोटे साई मंदिर के पास बेहोश मिली महिला का पुलिस ने उपचार कराया, फिर गांव तक छोड़ने गए

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले के नानपुर में पुलिस ने रात में मजदूरी से आई महिला जो छोटे साई मंदिर पास बेहोसी की हालत में मिट्टी के ढेर पर देर रात तक सोई पड़ी थी उसे परिजन के पास पहुंचाया। नानपुर थाना प्रभारी ने उस लडकी को ईलाज करा के रात में बस नही होने से में सकुशल उसको महिला पुलिस के साथ ढोलिया जो धार में आता है गांव छोड़ने गई।

मानवता के साथ महिला की सुरक्षा कर नानपुर थाना प्रभारी व पूरे स्टाफ की समाज सेवियों ग्रामीणों ने तारीफ की। नानपुर पुलिस के अनुसार उक्त लडकी गुजरात से आई थी उसके पास कुछ आभूषण व नगदी भी होंगे। रात में लडकी की सुरक्षा का भी सवाल रहता लडकी को होस में आने के बाद घर छोड़ने की बात पर वह खुश हो गई। नानपुर थाना प्रभारी मुकेश कनासिया जनसेवा के साथ जनहित के लिए जाने जाते है। महिला आरक्षक वर्षा मंजीत दीवान जी दिनेश अवसिया मुकेश धनसिह कनेल आदि जवानों की मदद से महिला को घर छोड़ा गया।

Comments are closed.