बरझर से इरशाद खान
आलीराजपुर जिले में शिक्षा विभाग में 18 जून को स्कूल प्रवेश उत्सव मनाया गया इस कड़ी में स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार आज 20 मई को हर ब्लाॅक स्तर की स्कूलों में जिला अधिकारियों द्वारा स्कूलों में पहुंचकर भविष्य से भेंट कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को कैसे और कितने घंटे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने पद पर हम लोग कैसे पहुंचे अनुभव बताया गया।
आजाद नगर भाबरा की कन्या हाई सेकंडरी स्कूल बरझर में आज आलीराजपुर से जीएस सोलंकी सहकारिता उपायुक्त पहुंचे। जहां छात्राओं को स्कूल में मन लगाकर पढ़ाई करने और शिक्षकों का सम्मान करने को लेकर अपने विचार रखे। जीएस सोलंकी ने छात्राओं कहा कि आज मैं संयम भी सरकारी स्कूल में पढ़कर इस पद पर नोकरी कर रहा हूं। पढ़ाई में मन लगाकर पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए उसे स्कूल शासकीय हो या प्रायवेट वह आगे बढ़ता चला जाता है। ऐसे ही आप में दृढ़ संकल्प होना चाहिए । यदी पढ़ाई करते समय आप ने थान लिए मुझे डाक्टर , इंजिनियर या कलेक्टर बनाना है तो आपको कोई ताकत नहीं रोक सकती उस मुकाम तक पहुंचने के लिए साथ ही जीएस सोलंकी ने छात्राओं से सामान्य ज्ञान के विकल्प भी पीछे जिसे छात्राओं ने उत्तर सही दिए।
इस कार्यक्रम में ये रहे मौजूद आजाद सेवा संस्था प्रभारी आजाद ख़ान, हाई सेकंडरी कन्या स्कूल प्राचार्य शैलेन्द्र शर्मा, शिक्षक रमण भाबर, देवीलाल बारिया, कनु गोहिल, राठौर शिक्षिका जमरा मेडम, अभिलाषा शर्मा आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

 
						 
			 
						
Comments are closed.