जमीन विवाद को लेकर तहसीलदार ने पटवारी के साथ की मारपीट, मामला दर्ज

छकतला।  आलीराजपुर जिले के छकतला के आमला गांव के पटवारी के साथ जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट करने वाला आरोपी श्याेपुर जिले में तहसीलदार के पद पर पदस्थ बताया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार पटवारी हल्का नंबर 133 में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद के चलते पटवारी कैलाश डावर बंटवारे की जानकारी व टेरेस का नक्शा बनाने के लिए ग्राम आमला गए थे। जहां वीरसिंह पिता फुलजी अवासिया निवासी आमला ने डावर के साथ मारपीट की। वीरसिंह श्योपुर जिले में तहसीलदार के पद पर पदस्थ है। वीरसिंह ने कैलाश के साथ मारपीट की, उन्हें थप्पड़ मारा और जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। मारपीट के विरोध में सभी पटवारी बखतगढ़ थाने पर एकत्रित हुए और श्योपुर तहसीलदार वीरसिंह पर केस दर्ज कराया। थाना प्रभारी अजय वास्कले ने बताया धारा 353 में कायमी की गई है। जांच की जा रही है। 

Comments are closed.