जितेंद्र वाणी, नानपुर
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शासन विभाग के निर्देशानुसार स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल राजावाट में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।
समस्त नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया, एवं पुस्तक वितरित की गई। इस अवसर पर प्राचार्य श्री शरद क्षीरसागर ने विद्यालय की विगत वर्षों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए इस वर्ष भी बच्चों से सभी विधाओं में पूरे वर्षभर अपना परिश्रम बनाए रखने का संकल्प लिया गया। उल्लेखनीय है, की शा.हाईस्कूल राजावाट में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इस वर्ष आयोजित स्थानीय परीक्षा कक्षा नवी एवं बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है।

Comments are closed.