पुलिस ने जब्त की चोरी की 11 मोटर साइकिल, 11 लाख 45 हजार रुपए है कुल कीमत

आलीराजपुर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल ने बताया कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही एवं धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत नियमितरूप से संपूर्ण जिले मे वाहन चैकिंग की कार्यवाही सजगता से की जा रही है,  इसी कढी मे बोरी पुलिस को बडी सफलता मिली है, जिसमे आज दिनांक 11 जून को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग जोबट नीरज नामदेव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बोरी निरीक्षक आर0आर0 बडौले के नेतृत्व मे थाना बोरी क्षैत्रान्तर्गत 03 दो पहिया वाहन जप्त करने मे सफलता मिली है। 

इस प्रकार बोरी पुलिस को विगत एक सप्‍ताह मे वाहन चैकिंग के दौरान अब तक मौके से 11 दो पहिया वाहन कीमती करीबन 11 लाख 45 हजार रूपये की मोटर सायकल चोरी हुई सम्पत्ति होने की शंका पर धारा 41(1)डी, 102 जा.फौ. में जप्त कर करने में सफलता मिली है, जप्त वाहनों का विवरण निम्नानुसार है – 

1- हिरो होण्डा MP-45-MD-4826 इंजन नंबर HA10EFBHC83707 चेचिस न. MBLHA10EYBHC42159

2- यामाहा – बिना नंबर की इंजन नंबर  G3N4E0551991 चेचिस नं0  ME1RG67HP0006003

3- एचएफ डीलक्स- MP-69-MB-8743 इंजन नंबर HA11EJE9K24643 चेचिस नं0  MBLHA11ALE9K06674

4- यामाहा R15 – MP-09-ZY-0742 इंजन नंबर 0742 G3N4E0561163 चेचिस नं0 ME1RG67H9P0007592

5- होण्डा साईन- MP-09-VK-4264 इंजन नंबर JC65E72074511 चेचिस नं0  ME4JC65ADJ7047856

6- सीडी डिलक्स  MP-09-ND-7442 इंजन नंबर HA11ECA9H09287 चेचिस नं0 MBLHA11EMA9H10964

7- होण्डा साईन MP-09-VB-1291 इंजन नंबर  JC65E71111206 चेचिस नं0 ME4JC654DH7076255

8- पल्सर MP-09-VL-9389 इंजन नंबर   DHYWHA51726

9- रायल इन्फिल्ड बुलेट G J-06-NR-4818 इंजन नंबर  U3S5C2LA769984 चेचिस नं0 HM13U3SSCLLA622115

10- पल्सर बिना नम्बर  इंजन नंबर  DHXPNH73515

11- R15 – MP-14-NB-9651 इंजन नंबर  G3N4E0001985 चेचिस नं0 ME1RG671CK000 QQQ 1913

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बोरी निरी. आर.आर. बड़ोले, सउनि.कैलाश परमार, सउनि अरूण राठौर,  सउनि. दयाराम भूरिया, प्र.आर. 124 नागुसिंह, आर. 65 विशाल व थाने के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री प्रदीप पटेल ने बताया कि बोरी पुलिस टीम के द्वारा एक सप्ताह के भीतर तीसरी बडी कार्यवाही करते हुये वाहन चैकिंग के दौरान 03 वाहन जप्त किये गये हैं, इससे पूर्व में भी बोरी पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 01 जून 2024 को 05 वाहन एवं दिनांक 09 जून 2024 को 03 वाहन जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई। वाहन चैकिंग की उक्त कार्यवाही आगे भी संपूर्ण जिले मे जारी रहेगी। 

उक्‍त जप्‍त दो पहिया वाहन जिस किसी थाने को आवश्‍यकता हो वे थाना बोरी के इन मोबाईल नम्‍बरों 62655 71008, 88273 24697 पर संपर्क करे ।

Comments are closed.