महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में कलश यात्रा निकाली गई 

सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समस्त राजपूत समाज द्वारा धूमधाम के साथ महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई। महाराण प्रताप जयन्ती के उपलक्ष्य में राजपूत समाज द्वारा एक भव्य जुलूस का आयोजन किया गया जो कि खरडू बड़ी के खेड़ापति हनुमान मंदिर से शुभारंभ किया गया जोकि खरडू बड़ी के बस स्टैंड से होते हुए राजपूत समाज के नोरे तक जुलूस निकाला गया ।

जिसमे राजपूत समाज की नन्ही मुन्नी बालिकाओं ने सर पर कलश उठाकर कलश यात्रा निकाली गई।जिसमें राजपूत समाज के विजेंद्र टांक, जितेंद्र टांक, दिनेश टांक, गोलू राठौड़, गांव के सरपंच रमेश भुर्जी डामोर, रामा जनपद उपाध्यक्ष पति रमेश जोगड़िया डामोर, पिंटू डावर,कालूसिंग डामोर, जितेंद्र टांक, केशर टांक, भवँर टांक ,लोकेन्द्र टांक, भुरू गुर्जर आदि समाजजन रहे।

Comments are closed.