मतगणना स्थल पर पुलिस की चाक चौबद्ध व्यवस्था रहेगी, एक दिन पहले चलती रही तैयारियां

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के लिये हुये मतदान हेतु 04 जून 2024 को होनें वाली मतगणना को लेकर अलीराजपुर पुलसि के द्वारा संपूर्ण तैयारियों को अंतिमरूप दे दिया गया है। अलीराजपुर पुलिस के द्वारा मतगणना दिवस को सुरक्षा इंतजाम की व्यवस्था तीन लेयर में रहेगी, जो इस प्रकार है।

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार संपूर्ण मतगणना सुरक्षा व्‍यवस्‍था 03 सुरक्षा घेरे (लेयर) में रहेगी ।प्रथम लेयर (कॉलेज परिसर के बाहर व्‍यवस्‍था)-मतगणना परिसर से 100 से 200 मीटर की दूरी का क्षेत्र रहेगा । जहां पर किसी भी वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा । द्वितीय लेयर (कॉलेज परिसर व्‍यवस्‍था)-इसके अंतर्गत कॉलेज परिसर के अंदर व्यवस्था रहेगी जिसमें मुख्‍य प्रवेश द्वार एवं कॉलेज भवन के बाहर आसपास की सुरक्षा व्‍यवस्‍था रहेगी । तृतीय लेयर– तृतीय लेयर में कॉलेज भवन के अंदर, मतगणना स्‍थल व आंतरिक सुरक्षा व्‍यवस्‍था रहेगी । 

प्रथम गेट बेरिकेटिंग व्‍यवस्‍था :- यह प्रथम मुख्‍य प्रवेश द्वार रहेगा । इस प्रवेश द्वार से सभी मतगणना दल के अधिकारी/कर्मचारी, पुलिसकर्मी, राजनैतिक दल पदाधिकारी, गणना एजेंट, मिडियाकर्मी आदि आगंतुक प्रवेश करेंगे । 

पार्किंग व्यवस्था- मतगणना परिसर के बाहर कलेक्टर कार्यालय परिसर मे संपूर्ण पार्किंग की व्यवस्था रहेगी, जिससे यातायात व्यवस्था मे किसी भी प्रकार का गतिरोध न होनें पाये। 

सुरक्षा के सख्त इंतजाम के बीच मतगणना मे लगे किसी भी अधि0/कर्म0 एवं संबंधित अधिकृत पार्टी के एजेण्टों को मोबाईल, केलकुलेटर ले जानें की अनुमति नही रहेगी। महिला/पुरूष एचएचएमडी एवं डीएफएमडी की व्यवस्था लगाई गई है, जिनके द्वारा सख्ती चैकिंग की कार्यवाही उपरांत ही प्रवेश की अनुमति प्रदान की जावेगी। सुरक्षा के लिये कॉलेज परिसर हाईराईज व्यवस्था भी लगाई गई है, जिसमे लगा बल वायरलेस सेट व वायनाकुलर रखेगा तथा कॉलेज परिसर भवन के आसपास होनें वाली हर गतिविधि पर लगातार नजर रखी जावेगी।  

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि 4 जून को होनें वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर संपूर्ण तैयारियों को अंतिमरूप दिया जा चुका है तथा इसी परिप्रेक्ष्य मे आज 3 जून को मतगणना मे लगे समस्त पुलिस बल की कॉलेज परिसर मतगणना स्थल पर ब्रिफिंग कर, मतगणन पूर्व तैयारियों को लेकर रिहर्सल की कार्यवाही की गई है।  मतगणना के लिये पुलिस की चाकचौबद्ध व्यवस्था हेतु करीबन 270 पुलिस अधि0/कर्म0 को डयूटी हेतु लगाया गया है।

Comments are closed.