397 वाहन चालको पर चालानी कार्रवाई कर 206200 रुपए समन शुल्क वसूला

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन में अलीराजपुर जिले के समस्त थाना क्षैत्रों में विगत पाँच दिनो से वाहन चालको के विरुध्द चलाये जा रहे सघन वाहन चैंकिंग अभियान में दिनांक 26.05.2024 से 30.05.2024 तक जिले में प्रत्येक मार्गों पर विशेष अभियान के तहत प्रत्येक दो पहिया वाहन की चैंकिंग की जा रही है। वाहन चालको से अपने वाहन के वैध दस्तावेज माँगे जा रहे है, साथ ही 16 से 30 वर्ष के युवाओं को विशेष रुप से चैक किया जा रहा है । कस्बों व शहरों में प्रवेश के विभिन्न रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर चैंकिंग की जा रही है । जिसमें वाहन के वैध दस्तावेज जाँच के दौरान बिना लायसेंस, नाबालिक द्वारा वाहन चलाना, बिना बीमा, बिना नम्बर, बिना हेलमेट, तीन सवारी व तेज रफ्तार आदि यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले चालको पर चालानी कार्यवाही की जा रही है, इस प्रकार से कुल 397 वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही कर कुल 206200/- रुपये समन शुल्क वसुला गया।

Comments are closed.