पैसे के लेनदेन का विवाद इतना गहराया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुस कर जमकर मारपीट की

जितेंद्र वर्मा, जोबट

पैसे के लेनदेन का विवाद इतना गहराया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुस कर जमकर मारपीट कर दी। जानकारी के मुताबिक जोबट के निवासी राकेश मोतीलाल माली क्रिश्चियन कॉलोनी ने थाना जोबट में दी लिखित शिकायत  में बताया, कि गुरुवार  की शाम करीब लगभग 9:00 बजे के आसपास मैं भोजन कर घर के बाहर ओटाले पर पर बैठा था वही मेरी गर्भवती  पत्नी वह मेरी मां मोहल्ले में घूम रहे थे तभी अचानक मेरे घर पर शंकर माली, शिवा वर्मा, राहुल जादम, अन्य और व्यक्ति को साथ में लेकर मुझे गाली गुप्ता कर बदतमीजी से बात करने लगे, मैंने बोलाके जो भी बात करना है वह घर केअंदर आकर करो आपका जो भी पैसा बाकी है वह मैं थोड़े-थोड़ा कर कर दे दूंगा मेरे द्वारा कई बार उनसे हाथ जोड़कर कहां के मां बहन की गाली मत दीजिए लेकिन वह मन नहीं और ,शंकर,राहुल, शिवा,ने मुझे पर लात,गुस्से, थप्पड़, मुक्के की बारिश कर दी  जिससे मुझे पीठ,गले, सीने पर अंदरूनी चोट आई, इसके बाद मुझे घिसते हुए गाड़ी में बिठाने लगे फिर मेरे द्वारा बचाव के लिए शोर मचाया गया मेरी आवाज सुनकर आसपास के रहने वाले पड़ोसी वह मेरी पत्नी बबीता वह मां मेरा बचाव करने के लिए आए उसके बाद राहुल,शिवा, शंकर व अन्य जो साथ में आए लोगों के द्वारा  मेरी गर्भवती पत्नी के साथ बदतमीजी की गई वह मेरी मां को भी गाली दी गई जाते-जाते मुझे जान से मारने की भी धमकी दी वह मेरे साथ की गई मारपीट का वीडियो भी उन लोगों के द्वारा बनाया गया वह उसे वायरल करने की भी धमकी दी गई फिर मैं मेरी पत्नी वह मां के साथ आकर जोबट थाने में शिकायतकर रिपोर्ट दर्ज की गई 

विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है

सूत्रों के अनुसार से बताया जाता है कि राकेश माली के द्वारा कुक्ष जिला धार के फल फ्रूट विक्रेता से कुछ फल फ्रूट खरीदा गया था जिसके रूपए बाकी थे जिसे लेने के लिए कुक्षी के व्यापारी जोबट आए थे रुपए नहीं मिलने पर उनके द्वारा राकेश माली से गाली गलौज कर   मारपीट की वह मारपीट का वीडियो बनाया गया पीड़ित ने जोबट  थाने में आकर शिकायत कर ए फायर  दर्ज की वे कुक्षी निवासी  शंकर माली, शिवा वर्मा, राहुल जादम,पर धारा 294,323,506,34,विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज  किया गया।

Comments are closed.