एक सप्ताह से बंद पड़ा हैडपम्प, ग्रामीण पानी के लिए हो रहे परेशान

सिराज भाई बंगड़वाल, खरडू बड़ी

सरकार लगातार गरीबो की हिट की बाते करती नजर आती है और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या को लेकर भी नलजल योजनाओं का शुभारंभ किया गया कई ग्रामीण क्षेत्रों में इसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है ओर कई ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणजनों को इस योजना से वंचित हैं।और कई ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए हेंडपंप है तो वह कई जगह चालू है तो कही जगह कई सप्ताह से बंद पड़े है जिसकी कोई आलाधिकारी सुध नही ले रहे है। 

ऐसे ही एक वाक्य रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में देखने को मिला यहाँ सरकार की नलजल योजना है लेकिन इसी के साथ ग्रामीणों को अपने मवेशियों एवं कपड़े धोने ओर घरेलू उपयोग के लिए अधिक पानी की आवश्यकता होती है जिसके लिए ग्रामीण महिलाओं को अपने आस पास के हैंडपंप पर जाकर पानी लाना पड़ता है लेकिन गांव के मेन बाजार एवं ग्राम पंचायत के समीप एक हैंडपंप है जो कि करीब एक सप्ताह से बंद पड़ा है जिसकी जानकारी यहाँ के ग्रामीणों के साथ ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा भी हैंडपंप मेकेनिक को इसकी जानकारी दी गई लेकिन आज दिनांक तक इस हैंडपंप को चालू नहीं करवाया गया।जिससे कि बाजार की तड़वी फलिया, राजपूत फलिया, लोहार फलिया को पानी के लिए बाजार से दूर जाकर पानी लाना पड़ता है ।

Comments are closed.