खिलाड़ियों को दे रहे फुटबॉल व बैडमिंटन का प्रशिक्षण

थांदला। मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल के मार्गदर्शन में व जिला खेल अधिकारी विजय सलाम के निर्देशानुसार ब्लॉक कोर्डिनेटर नितिन डामर के नेतृत्व में स्थानीय दशहरा मैदान पर फुटबॉल व इंडोर हॉल पर बैडमिंटन खेल का संचालन किया जा रहा है।

नितिन डामर द्वारा बताया गया कि खेल विभाग द्वारा विकासखंड स्तर पर अधिकृत दो खेल फुटबॉल व बैडमिंटन खेल का प्रशिक्षण दिनांक 20 मई से प्रारंभ किया गया है तथा समापन दिनांक 20 जून को किया जाएगा, फुटबॉल व बैडमिंटन खेल का प्रशिक्षण प्रतिदिन सायं 05:30 बजे से 07:30 बजे तक संचालित किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में आज दशहरा खेल मैदान पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रविंद्रसिंह राठी व थाना प्रभारी दिनेश रावत निरीक्षण करने पहुंचे व फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा समस्त खिलाड़ियों को अमूल बटर मिल्क का वितरण किया गया व नितिन डामर को खिलाड़ियों के उत्थान हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण नितीन डामर तथा योग्य व अनुभवी प्रशिक्षक निलेश पारगी और बैडमिंटन खेल का प्रशिक्षण जैनल भट्ट तथा मनीष राजपूत द्वारा दिया जा रहा है, सभी खिलाड़ियों का पंजीयन किया गया है, अब तक कुल 130 खिलाड़ी पंजीकृत है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में व्यायाम निर्देशक जगत शर्मा, कमल भूरिया, अनिल भूरिया, सौरभ डोडियार, डेविड मावी तथा आलोक डामोर का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Comments are closed.