खबर का असर : प्रशासन की नींद खुली, नल योजना में सुधार शुरू किया

मयंक विश्वकर्मा,  आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे में जल जीवन मिशन की खस्ता हालत कार्य में विलंब लापरवाही तथा योजना का पाइप पुराने नल जल योजना में जोड़ने के प्रयास में पाइप टूट जाने के कारण वार्ड नंबर चार एवं हरिजन आवास तथा इंदिरा आवास में चार दिनों से जल संकट का समाचार झाबुआ अलीराजपुर लाइव में प्रमुखता  से प्रकाशित होने के बाद जिलाधीश ने संज्ञान लेते हुए विभाग तथा ठेकेदार को तत्काल कार्य का  निर्देश देने के बाद टूटे पाइप जोड़ने का कार्य पीएचई विभाग करने में जुटा है आशा है समाचार प्रकाशन तक पानी आने  लगेगा।

         हमारे संवाददाता के अनुसार आम्बुआ कस्बे में केंद्र शासन की जल जीवन मिशन  का कार्य विगत वर्षों से धीमी गति से चल रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप डाले गए कनेक्शन देकर नल स्टैंड भी बनाए गए मगर जलप्रदान नहीं हो रहा है कस्बे में पाइपलाइन नहीं डाली गई जिससे नागरिकों में आक्रोश है पी.एच.ई विभाग के अनुसार कस्बे में पाइपलाइन हेतु पुनः टेंडर बुलाए गए। प्रश्न यह उठता है कि पूर्व में जो टेंडर हुआ क्या उसमें कस्बा शामिल नहीं था और यदि था तो पाइप क्यों नहीं डाले गए और अगर नहीं था तो योजना कहा के लिए थी क्या कस्बे में नागरिक नहीं रहते हैं ठेकेदार के कर्मचारियों ने नागरिकों से कनेक्शन हेतु आधार कार्ड आदि क्यों मांगे उसके बाद जलप्रदाय प्रारंभ क्यों नहीं हुआ समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशन के बाद तथा कस्बे के नागरिको पत्रकारों ने शिकायत करने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं होना क्या दर्शाता है इधर ठेकेदार ने नई टंकी से पुरानी टंकी के वाल्ब में पाइप जोड़कर जलप्रपात हेतु पाइप डालने का कार्य रात में किया जिसमें वार्ड क्रमांक 4 तथा हरिजन आवास एवं इंदिरा आवास को जलप्रपात करने वाली पाइप तोड़ देने से इस क्षेत्र में विगत 5 दिनों से बूंद-बूंद पानी को लोग तरस गए झाबुआ अलीराजपुर लाइव मैं 28 मई को प्रकाशित समाचार तथा जिलाधीश को झाबुआ अलीराजपुर लाइव ने परेशानी बताए जाने के बाद जिलाधीश द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए पी.एच.ई (लोक स्वस्थ यांत्रिकी विभाग) को निर्देश दिया गया विभाग के एसडीओ श्री चौधरी ने स्वयं आकर विभागीय कर्मचारियों तथा निजी रूप से काम करने वालों को लेकर पाइपलाइन जुड़ाने का कार्य किया जा रहा है आशा है समाचार प्रकाशन तक जलप्रदाय प्रारंभ हो जाएगा नागरिकों ने झाबुआ अलीराजपुर लाइव का आभार माना जिसने यह जनहित का मुद्दा उठाया।

Comments are closed.