पिटोल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फिर अवैध शराब से भरे कंटेनरों को जब्त किया

भूपेंद्र नायक, पिटोल

झाबुआ पुलिस कप्तान पदम विलोचन शुक्ल द्वारा जिले के साथ अन्य राज्यों में अवैध मादक पदार्थ शराब तस्करी को लेकर रोकने को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है एक दिन पूर्व रात्रि में एक ट्रक परमिट खत्म होने पर अवैध शराब परिवहन करते हुए एक ट्रक जिसमें 1300 पेटी दारू भरी थी उसके ऊपर कारवाई की गई थी उसके पश्चात आबकारी विभाग ने भी 9 ट्रक गुजरात में शराब ले जाने से पहले परमिट खत्म होने के बाद भी अवैध शराब का परिवहन करने के लिए गुजरात में प्रवेश करने की तैयारी में ही आबकारी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थीअवैध शराब परिवहन करने वाले द्वारा गत रात्रि में जिले भर में पुलिस की ग्रस्त कांबिंग के द्वारा बैतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर होटल जय माता दी के पास रात्रि में इन चार ट्रक कंटेनर पर जिसमें शराब परिवहन होने का संदेह होने लगा जिसके ऊपर पुलिस द्वारा निगरानी रखी गई एवं आज दोपहर इन चारों कंटेनरों को पुलिस चौकी पिटोल लाकर चेकिंग करने पर इनमें रॉयल स्टैग कंपनी की 4970 पेटी होना पाया गया जिसमें कुल शराब की कीमत 37933000 हजार रुपए शराब सहित वहां की कीमत आकी गई पिटोल चौकी प्रभारीपल्ल्वी भाबर द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया उनके समक्ष पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया अभी इन घंटे में कंटेनर में कितनी शराब है गाड़ियों की कीमत सहित आकलन किया जा रहा है और कार्रवाई की जा रही है

क्या वास्तव में इतनी बड़ी मात्रा शराब दमन दीव जाती होगी यह भी एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है

शराब माफियाओं द्वारा एक परमिट पर दो-दो गाड़ी को क्रॉस होना यह भी एक संदेश है क्योंकि जिस गाड़ी का परमिट दो दिन पहले खत्म हो रहा है वह गाड़ी पिटोल की होटलों पर खड़ा होना इस प्रकार परमिट को बढ़ाकर एक्सटेंशन करवाना इससे ऐसा नहीं लगता कि शराब परिवहन में किसी बड़े शराब माफिया गिरोह का का हाथ हो सकता है जो सैकड़ो की संख्या में रोजाना परमिट एवं अवैध शराब को गुजरात तक ले जाकर गुजरात केअन्य जिलों में खाली कर देना रोजाना सैकड़ो ट्रक दमन दीव के परमिट के नाम पर गुजरात प्रवेश करती है एवं गुजरात के अन्य जिलों में खाली होकर वापस आ जाती है इन ट्रकों का पिटोल के बड़े हाईवे के ढाबो पर खड़े रहना ऐसा लगता है कि एक परमिट में खाली होकर दूसरे परमिट में आसपास में कहीं शराब माफिया द्वारा झाबुआ जिले में अपने शराब एकत्रीकरण के लिए बड़े-बड़े अपने गोदाम या डंप करके शराब को रखते हैं जैसे गाड़ी खाली हुईउसी परमिट के ऊपर गाड़ी वापस भरकर रवाना कर देते हैं अब शराब का परिवहन करना एक जांच का विषय है इस इस कार्रवाई के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों में जिला पुलिस अतिरिक्त अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे अनुविभागीय अधिकारी रूपरेखा यादव झाबुआ थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर ए एस आई सुर सिंह चौहान ए एस आई शैलेंद्र शुक्ला प्रधान आरक्षक दिलीप डावर प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह परमार आरक्षक अंनशिंग भूरिया आरक्षक गोपाल आरक्षक प्रेम बामनिया आरक्षक राकेश आरक्षक अजीत आरक्षक मुकेश आरक्षक गोपाल, आरक्षक कैलाश सोलंकी, प्रधान आरक्षक लोकेंद्र सिंह नायक, प्रधान आरक्षक विजय परमार के साथ झाबुआ से आए सभी पुलिस कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा।

जप्त किए गए चारों ट्रक कंटेनर में उनके ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है ड्राइवर वसदेव प्रसाद शर्मा साईं कॉलोनी ग्वालियर पवन कुमार पिता राजेंद्र सिंह चौधरी निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश विनोद पिता विजय सिंह कॉलिंग गोहद जिला भिंड प्रवीण पिता राम प्रसाद दीक्षित ट्रक क्रमांक rj11ga7326, Rj11gc 2379, rj11gc7059, rj11ga 7537

जिम्मेदार बोले

पुलिस अधीक्षक महोदय एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आगे भी इस प्रकार की अवैध शराब परिवहन को लेकर कार्रवाई की जाएगी।

पल्लवी भाबर, पिटोल, चौकी प्रभारी

Comments are closed.