व्यापारी शशिकांत खत्री आत्महत्या केस –  इन 6 लोगो पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दर्ज हुई FIR.. विवेचना में कुछ नाम बढ़ने की है संभावना

नवनीत त्रिवेदी @ झाबुआ Desk

शहर के एक व्यापारी शशिकांत खत्री ने परसों कुछ सूदखोरों से त्रस्त आकर अपने ही घर में फांसी के फंदे पर जलकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली थी आत्महत्या के पहले लिखे सुसाइड नोट में उन्होंने अपने परिवार के कृतज्ञता तो प्रकट की ही थी, साथ ही शहर के कुछ सूदखोरों से त्रस्त आकर पुलिस को दिए आवेदन का जिक्र भी किया था, चूंकि पुलिस अधीक्षक झाबुआ लगातार सूदखोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने हेतु सभी थाना और चौकी प्रभारीयो को निर्देशित कर चुके है,  एवं सुदखोरो से तंग आकर एक व्यापारी द्वारा आत्महत्या किया जाना एक बहुत बड़ी घटना थी, इसलिए व्यापारी शशिकांत खत्री के निधन के बाद आज उनके बेटे एवं अन्य परिचितों के बयान के बाद कुछ छः सूदखोरों पर पुलिस कोतवाली झाबुआ में धारा 306, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिन लोगो के नाम पर मुकदमा दर्ज किया गया है उनके नाम दिनेश पिता नाथूलाल  घोड़ावत, निलेश पिता नाथूलाल  घोड़ावत, ललित पिता रणछोड़ राठौर, विक्रांत उर्फ विक्की पिता धीरेंद्र जैन, सुभाषचंद्र पिता मांगीलाल झोझा, जितेंद्र उर्फ जीतू पंवार है। पुलिस को दिनांक 26/04/2024 को दिए आवेदन में स्व. शशिकांत खत्री ने दिनेश पिता नाथूलाल  घोड़ावत, निलेश पिता नाथूलाल  घोड़ावत, ललित पिता रणछोड़ राठौर, विक्रांत उर्फ विक्की पिता धीरेंद्र जैन, सुभाषचंद्र पिता मांगीलाल झोझा पर आरोप लगाए थे कि ये लोग उधार दिए पैसे चुकाने के बाद भी लगातार मुझे और पेसो की मांग कर परेशान कर रहे थे एवं जितेंद्र उर्फ जीतू पंवार द्वारा सुभाषचंद्र झोझा जो जीतू के ससुर है,  मुझे एवं मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी लगातार दे रहा था । आज शशिकांत खत्री के पुत्र एवं अन्य ने पुलिस को दिए  बयान में भी यही बात दोहराई है कि इन लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर ही व्यापारी शशिकांत खत्री ने आत्महत्या की है, बयान के बाद इन 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। विवेचना में कुछ और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो के नाम जुड़ने की संभावना है क्योंकि विश्वस्त सूत्रों के अनुसार शहर का एक व्यापारी आत्महत्या वाले दिन भी व्यापारी शशिकांत खत्री के ससुराल पिटोल में जाकर अभद्रता करके आया था एवं इसके कुछ देर बाद की शशिकांत खत्री के आत्महत्या कर ली थी। 

फिलहाल पुलिस जांच कर रही है, उम्मीद है कि इस केस में जुड़े हर एक आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।

Comments are closed.