“ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर” एवं “झाबुआ खेल महोत्सव” का हुआ आगाज

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk 

कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा 20 मई 2024 सोमवार को “ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर” “झाबुआ खेल महोत्सव” का शुभारंभ पुलिस लाईन झाबुआ में किया गया।

           पुलिस प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत कैप पहनाकर किया गया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा खेल का शुभारंभ करते हुए सभी को खेल के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया गया व सभी को खेल की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर द्वारा खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में वर्ष 2023 में राज्य स्तर पर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही खिलाड़ियों को खेल सामग्री का वितरण भी किया गया। खेल प्रतियोगिता में सीनियर एवं जूनियर वर्ग में कोई भी महिला एवं पुरूष भाग ले सकते है, खेल प्रतियोगिता पूर्णत: नि:शुल्क है। प्रतियोगिता की तैयारी हेतु 21 मई से 06 जून 2024 तक थाने स्तर पर अभ्यास कराया जायेगा। थाना स्तर पर प्रतियोगिता का प्रथम चरण 06 जून से 15 जून तक होगा। साथ ही “ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर” का आयोजन 20 मई 2024 से 20 जून 2024 तक किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में आए नवीन पुलिस वज्र वाहन की पूजा की गई।

           इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र चौहान,अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव, एसडीओपी पेटलावद श्री सौरभ तोमर, एसडीओपी थांदला श्री रविन्द्र राठी, समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

Comments are closed.