आलीराजपुर। नगर के मध्य स्तिथ (मंसुरी-चौक)पर राज्य हज कमैटी भोपाल द्वारा नियुक्त किए गए हज सैवक मो.हुसैन मंसुरी (एम.एस.पाकीज़ा) के द्वारा उक्त शिविर का आयोजन कर समस्त हज यात्रियों को बधाई देते हुए सफल यात्रा हैतु प्रार्थना की गई जिसमे हज यात्रीयो को बड़ी एल.ई.डी.पर चित्र दिखाकर मास्टर ट्रैनर द्वय हाजी सैय्यद ताहिर अली रतलाम व हाजी शाहिद निज़ामी थांदला के द्वारा एहराम,तवाफ़, मक्का, मदीना, मीना, मुज़्दल्फा, सफा, मरवाह, ज़मरात में होने वाले हज के छोटे से छोटे अरक़ानो के बारे में व यात्रा के समय एयरपोर्ट,ट्रेन,बस स्टेशन हवाई जहाज़ टैक्सी,ट्रेन,बिल्डिंग,लिफ्ट में भारतीय हज यात्रियों की सुरक्षा हैतु सम्पूर्ण एवम् महत्वपूर्ण जानकारीया देकर यात्रियों की भोजन व्यवस्था मंसुरी जमाअत खाने में की गई।

Comments are closed.