लोकसभा चुनाव के चलते सीआरपीएफ फोर्स का जिले में हुआ आगमन, फोर्स का किया स्वागत।

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि जिलें में लोकसभा चुनाव-2024 सम्पन्न कराये जानें हेतु जिले में बालाघाट से 02 सीआरपीएफ फोर्स की कंपनियॉं चुनाव हेतु आमद हुई है, जिसमे सीआरपीएफ बालाघाट की 148 बटालियन की सी एवं डी कंपनी है। सी कंपनी के प्रभारी सहायक कमाण्‍डेट अविनाश इक्का एवं डी कंपनी के सहायक कमाण्डेट सुरेन्द्र कुमार है। चुनाव पूर्व तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 72 घण्टे पूर्व से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं स्थानीय पुलिस बल के द्वारा संयुक्तरूप से संवेदनशीन स्थानों, वल्नेरेबल क्षेत्र मे लगातार फलेग मार्च की कार्यवाही कर असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश दिया जायेगा तथा आमजन को भयमुक्त एवं निर्निघ्न रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित कर विश्वास अर्जित किया जावेगा। चुनाव आयोग के द्वारा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 04 कंपनीयॉं चुनाव सम्पन्न करानें हेतु उपलब्ध रहेगी, जिसमें से 02 कंपनीयों की आमद हो चुकी है तथा 02 की आमद होना शेष है। उक्त प्राप्त केन्द्रीय पुलिस फोर्स को हाईपर क्रीटीकल, वल्नेरेबल क्षेत्र एवं जिले के 15 इण्टर स्टेट चैक पोस्ट पर नाकेबंदी की कार्यवाही हेतु लगाया जावेगा। 

       अलीराजपुर पुलिस की ओर से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री नीरज नामदेव के द्वारा जोबट में सीआरपीएफ के प्रभारी सहायक कमाण्‍डेट श्री अविनाश इक्का एवं इनके अधिनस्थ फौर्स के अधि0/कर्म0 का जिले में स्‍वागत करते हुये अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया तथा जिला अलीराजपुर के पुलिस अधिकारियों से परिचय करवाया गया। अलीराजपुर पुलिस के द्वारा सीआरपीएफ के अधिकारियों को जिलें की अपराधिक, भौगोलिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं प्रशासनिक स्थितियों से भी अवगत कराया जाकर चुनाव पूर्व भयमुक्‍त वातावरण निर्मित किया जाकर चुनाव निर्विघ्‍न एवं शांतिपूर्वक कराये जानें हेतु चुनाव पूर्व कार्ययोजना से अवगत कराया गया। स्वागत/परिचय उपरांत जिले मे आमद हुये सीआरपीएफ के अधि0/कर्म0 को चुनाव आयोग के द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया, जिसमें आदर्श आचार संहिता के दौरान की जानें वाली कार्यवाही के संबंध में बिन्दुवार सूक्ष्मता से जानकारी दि गई। साथही सी कंपनी के प्रभारी सहायक कमाण्‍डेट श्री अविनाश इक्का एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग जोबट श्री नीरज नामदेव के नेतृत्व में बालाघाट सीआरपीएफ की सी कंपनी के अधि0/कर्म0 एवं जिला पुलिस बल के अधि0/कर्म0 के साथ संयुक्तरूप से थाना जोबट क्षेत्रान्तर्गत आनेवाले खटटाली एवं कस्बा नानपुर के वल्नेरेबल क्षेत्र मे भ्रमण कर फलेग मार्च किया गया। 

इसी प्रकार अनुभाग अलीराजपुर के थाना अलीराजपुर मे थाना प्रभारी निरीक्षक एस0आर0 तरोले के नेतृत्व में बालाघाट सीआरपीएफ की डी कंपनी के अधि0/कर्म0 एवं जिला पुलिस बल के अधि0/कर्म0 के साथ संयुक्तरूप से कस्बा अलीराजपुर मे फलेग मार्च किया गया।

Comments are closed.