स्वीप प्लान के तहत् चंद्रशेखर आजाद नगर में बाइक रैली निकालकर मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरूकता के तहत् नगर के मुख्य मार्गों से बाइक रैली का आयोजन तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मत देने के लिए आम नागरिकों से अपील की| 

मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए बस स्टैंड पर स्वीप प्लान के तहत् मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। नगर पंचायत की ओर से वोट डालने की अपील स्टीकर वाले संकोरे व  प्लास्टिक गिलास पक्षियों के लिए पानी रखने को वितरण किये गये। मौके पर उपस्थित विभिन्न विभाग के कर्मचारी अधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर द्वारा शपथ दिलाई गई। इससे पूर्व मतदाता जागरुकता हेतू मंचासीन अधिकारियों ने अपने विचार रखे।

इस अवसर पर सीएमओ सुशील कुमार ठाकुर, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य निलेश शाह,मंडल संयोजक दिनेश बड़गोत्या,उत्कृष्ट विद्यालय शिक्षक रतनसिंह रावत,हेमेन्द्र गुप्ता,आशीष सोनी,शेखरसिंह कुशवाह,सीकन चौहान,राहूल खैरिया,नगर पटवारी भूरसिंह डावर,जनशिक्षक अनवरअली,नहारसिंह भयडि़या,शिक्षा विभाग के शिक्षक,नगर पंचायत के कर्मचारी,महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Comments are closed.