एक तरफ आंखों के सामने जल रहा था घर… दूसरी ओर महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म….पिता आग में झुलसा

शान ठाकुर, पेटलावद 

पेटलावद जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अमरगढ़ में बीती रात एक ऐसा मामला सामने आया है… जिसमें एक परिवार पर मुसीबत का कहर बरपा है। यहां लालजी पिता रंगजी मुणिया निवासी टेकरी फलिया अमरगढ़ के घर अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई, आग लगने से घर में मौजूद अनाज, नगदी रुपए व मवेशी आग की चपेट में आ गए। आगजनी की घटना में पूरा घर जलकर खाक हो गया। 

लालजी के परिवार पर आगजनी की घटना के चलते मुसीबतो का पहाड़ टूट पड़ा। क्योंकि लालजी की बहू रेखा पति संतोष मुणिया गर्भवती थी और अचानक आगजनिक की घटना के दौरान उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई….ऐसे में एक तरफ तो आंखों के सामने घर जल रहा था और दूसरी ओर महिला को प्रसव पीड़ा के कारण अस्पताल ले जाना था, लेकिन पूरे मामले में सिस्टम की लापरवाही सामने आई है। परिजनों ने दर्द से तड़प रही महिला को अस्पताल ले जाने हेतु एंबुलेंस को कई बार संपर्क किया किंतु घन्टो बीच जाने के बाद भी मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची। ऐसे में महिला ने सड़क पर ही अपने बच्चों को जन्म दिया। वहीं आगजनिक की घटना में नवजात बच्चे के पिता संतोष मुणिया भी आग में झुलस गए। महिला ने सड़क पर एक ओर बच्चे को जन्म दिया और दूसरी ओर आंखों के सामने ही देखते ही देखते पूरा घर जलकर खाक हो गया। अमरगढ़ के मुनिया परिवार पर मुसीबत का कहर बरपा है। किंतु कई घंटे बीत जाने के बाद भी हल्का पटवारी मौके पर नहीं पहुंचे। ग्राम पंचायत सरपंच पिंटू भूरिया के द्वारा भी कई बार पटवारी को अवगत करवाया गया। किंतु पटवारी में बिजी हूं, चुनाव ड्यूटी में लगा हूं कह कर मामले से पल्ला झाड़ लिया। हालांकि मौके पर तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल पहुंचे थे। जिन्होंने उचित मुआवजा दिलवाए जाने का आश्वासन दिया है किंतु जिम्मेदार पटवारी अब तक अपनी जिम्मेदारी से बेखबर है।

Comments are closed.